Sunday, February 08, 2009

Secularism and Indian Media

सन 1883 में कार्ल मार्क्स की मृत्यु पर उसके परम मित्र एव understudy फ्रेडरिक एंगेल्स ने शोक संवाद में कहा था कि मार्क्स ने अब सोचना बन्द कर दिया है। अर्थात जिन्दगी और मौत के दर्म्यान का फर्क सिर्फ सोचने या नहीं सोचने का है। अतएव जो लोग नहीं सोचते हैं वे तो मर चुके हैं और जो दूसरे की सोच पर अंकुश लगाते हैं वे उनकी हत्या कर रहें हैं।

अभी हाल में तथाकथित धर्म सम्बन्धित दो घटनायें हुंई। पहली मैंगलौर में जहां किसी श्री राम सेना ने पब में शराब पीती हुई लड़कियों के साथ हाथापाई की और उन्हें वहां से भाग जाने पर मजबुर किया। एक सम्पूर्णतया निन्दनीय वाकया है। किसी व्यक्ति विशेष को किसी अन्य व्यक्ति पर अपनी मान्यतायें थोपने का कोई अधिकार नहीं है।कानून अपने हाथ में लेने वाले के साथ सख्ती से पेश आना सरकार की जवाबदेही है।
इसके साथ एक और प्रश्न उठता है मीडीया में इस घटना के प्रक्षेपण का । इस आम घटना को इतना तूल दिया गया कि मानो एक और मुम्बई घट रहा हो।सारे टी वी चैनेलों ने इस समाचार को काफी Prominence दी। आरोपी के किसी पुराने वक्तव्य से जोड़ कर उसे मालेगांव बम धमाके से जोड़ने का प्रयास भी किया। साथ ही तमाम "हिन्दुवादी संस्थाओं" यानि संघ से जुड़ी सभी संस्थाओं को भी बिना किसी सबूत के इस घटना के अप्रत्यक्ष दोषी के रुप में रंगने का प्रयास भी किया।
वहीं एक दूसरी घटना ::पांच फनवरी को अंग्रेजी के समाचार पत्र ने एक आलेख छापा "Why should i respect oppressive Religions". यह लेख ब्रिटिश समाचार पत्र "The Independent" से उद्धृत है। इस लेख में किसी भी "Oppressive Religion" के खिलाफ लिखा गया है। इसमें मूलतः इसाई एवं इस्लाम धर्म्गुरुओं की मानसिकता पर प्रश्न खड़े किये गये हैं।मूल मुद्दा है कि सोचने और विश्वास (Thought, belief) पर अंकुश लगाने का अधिकार किसी को नहीं है। किसी भी विषय पर स्वस्थ बहस स्वीकार्य ही नहीं लाजिमी भी होनी चाहिये।

ख़तिपय इस्लाम धर्मगुरुओं को यह लेख बहुत नागवार लगा। उन्होंए लिख कर पुलिस कमीश्नर को शिकायत की। यहां तक तो औचित्य या अनौचित्य से परे गणतान्त्रिक अधिकार की परिसीमा का उल्लंघन नहीं किया।
लेकिन 6 फनवरी और सात फनवरी लगातार दो दिन तक The Statesman की कलकत्ते की Office के बाहर अवैध प्रदर्शन एवं मार्ग अवरोध सीधे सीधे अपराध की श्रेणी में आते हैं।यह एक समाचार पत्र की स्वतन्त्रता पर अंकुश लगानेए का कुत्सित प्रयास है। लेकिन कमाल है हमारी किसी भी SECULAR मीडिया ने इस समाचार पर दो शब्द की टिप्पणी भी नहीं की।कहां एक कुछ दसेक व्यक्तियों द्वारा पब में शराब पीती हुई लड़कियों के साथ की गयी हाथापाई और दूसरी तरफ एक सम्माननीय समाचार पत्र में छपे एक आलेख को लेकर एक बड़े जनसमूह द्वार शहर के एक प्रमुख मार्ग का दो दिनों तक अवरोध । समाचार पत्र में छपे आलेख का शान्तिप्रद विरोध करने का कानूनी तरीका भी है। अगर धर्म विरोधी या धार्मिक भावनाओं को उकसाने का आरोप साबित किया जा सके तो यह एक दण्डनीय अपराध है। लेकिन श्री राम सेना की तर्ज में इस्लामिक शक्तियों का कानून की परवाह न करना एक दण्डनीय अपराध है। उधर यहां चुंकि कलकत्ते में मुस्लिम अपराधियों की संख्या एव कारवाई को देखते हुये यह कहा जा सकता है।कि यह अपराध हर मायने में बैंगलौर की घटना से अधिक दण्डनीय है। लेकिन कलकत्ते की इस घटना को अन्य किसी भी समाचार पत्र या टी वी ने Cover ही नहीं किया। वहां मैंगलौर में पूर्व जानकारी के आधार पर मीडिया को बुला कर मिडिया की उपस्थिति में दस मिनट तक इस घटना को अन्जाम होने दिया गया। जब पूर्व जानकारी थी तो पुलिस को बुला कर इस अवांछनीय घटना से बचा जा सकता था।लेकिन तब सनसनी कैसे पैदा होती। मीडिया टी आर पी के लिये कुछ भी करेगा।
भारतीय मीडिया प्रतीत होता है कि सब समय हिन्दुओं के खिलाफ बोलने का मौका ढुढंता रहता है।
समाचार पत्र पर रोक लगाने का प्रयास अत्यन्त घृणित उपक्रम है।समाचार पत्र या टी वी को समाज के चौथे स्तम्भ के रुप में माना गया है।मीडिया हमारी सोच को ही प्रतिबिम्बित करता है । लेकिन नहीं इनके मापदण्ड अलग समाज के लिये अलग अलग है। किसी भी अल्पसंख्यकों के जुर्म को IGNORE करना और कहीं से भी हिन्दुओं के खिलफ कोई महक आजाये मीडिया का तुरन्त दौड़ पड़ना ।
मनुष्य और पशु में एक मात्र फर्क सोचने की शक्ति का है। वैचरिक व लेखन की स्वतन्त्रता सभ्य समाज का पहला सोपान है। एक चीनी कहावत है कि "Growth is the only sign of life" वहीं एन्गेल्स के कथनानुसार सोचना ही जिन्दगी का द्योतक है। हम सोच की हत्या कर समाज की हत्या कर रहें है।
एक शायर ने सही ही कहा है,
"हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम।
वो कत्ल तक कर देते हैं, चर्चा नहीं होती।"
Want to read the Statesman matter, "http://www.thestatesman.net/page.news.php?clid=1&theme=&usrsess=1&id=243412"
Mesothelioma And Veterans
Mesothelioma And Veterans

6 comments:

अनुनाद सिंह said...

भारत का मिडिया बिका हा है। पद्म्मश्री और पद्मभूषण के लिये काम कर रहा है। उसे सरकारी विज्ञापन चाहिये। उसे औचित्त्य-अनौचित्य से क्या मतलब?

दिगम्बर नासवा said...

इन गहरी साजिशों के ख़िलाफ़ कोई तो पहल होनी चाहिए ..............
कोई तो ऐसा मीडिया होना चाहिए जो धर्म से ऊपर उठ कर भी कुछ कह सके

MEDIA GURU said...

gupta ji aap sahi likh rahe hai. lekin mai anunad ji se sahmat nahi hoon. ha itna jaror hai ki kuchh media walo ne ise kafi uchhala tha] aap ne sabhi ko ek saman kar diya. rahi bat padhamsri aur padmbhoosan ki to use aisi khabare prosane se nahi meilega.

Counter Strike said...

I agree with you in principle to an extent. Another recent example of double standards is of how media presented Malegaon blast and the Mumbai incident that occurred just after that. "Hindu Terrorism" was the headline during Malegaon probe. Mumbai happened and the same media was educating us "Terrorism has no religion".
But I think the problem with Indian media is much bigger. It should not be analyzed in the narrow scope of just one issue. The real issue is the loss of credibility. First, Indian media by and large tells the viewers what they want to listen instead of informing and guiding them. So, there is no editorial consistency. I would again give Mumbai’s example. NDTV e.g. was of the view that POTA like law is not at all necessary and it would be misused. After Mumbai, the same channel was crying foul over lack of a strong anti-terror law.
Second, media is owned and operated by corporate houses. They are there to make profit. News to them are same as selling saabun-tel. So they would air whatever crap would sell. I get really frustrated when I try to listen to 9 pm prime time news on NDTV or IBN. In half an hour, I would rarely get to listen to a serious news. And they are in such a hurry that no new is worth more than 3 mins. At other times, they would get mad on one useless issue such as the Manglore incident and would spend the whole day in telling the story in a masala format. Leave alone those other hindi news channels. I don’t even bother to tune into them.
You have rightly pointed out the issue. But, it should be analyzed as part of the bigger problem and not in isolation. Otherwise, there is a danger to jumping to easy conclusions as you have done.

Kuldip Gupta said...

Thanks aman for your comments.I am not jumping onto any conclusions.The principal question is why media is behaving in this irresponsible manner against the Hindus alone. I had written sometime back that the Media and the "Indian Intellectuals" believe that Hindus must carry their cross and be apologetic in the name of secularism.
If there is any other explanation,please be forthcoming about it.

Counter Strike said...

Kuldip ji

{I am not jumping onto any conclusions.}

Well you are jumping to conclusions when you say “भारतीय मीडिया प्रतीत होता है कि सब समय हिन्दुओं के खिलाफ बोलने का मौका ढुढंता रहता है।” and “मीडिया हमारी सोच को ही प्रतिबिम्बित करता है । लेकिन नहीं इनके मापदण्ड अलग समाज के लिये अलग अलग है। किसी भी अल्पसंख्यकों के जुर्म को IGNORE करना और कहीं से भी हिन्दुओं के खिलफ कोई महक आजाये मीडिया का तुरन्त दौड़ पड़ना ।” You seem to suggest that all of our media people had an underground meeting somewhere and hatched a conspiracy against all hindus. This is not only illogical and impractical but utterly ridiculous.

{The principal question is why media is behaving in this irresponsible manner against the Hindus alone. I had written sometime back that the Media and the "Indian Intellectuals" believe that Hindus must carry their cross and be apologetic in the name of secularism.
If there is any other explanation,please be forthcoming about it.}

I have already stated my explanation. The reasons are 1) Its more convenient and 2) It sells.